Thursday, 8 October 2015

सात महाद्वीप



सात महाद्वीपों में शामिल हैं अफ्रीका , अंटार्कटिका , आस्ट्रेलिया , एशिया , यूरोप , उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका है-

महाद्वीपों में सबसे बड़ा क्षेत्रफ़ल के आधार पर–
1 . एशिया — 17139445 वर्ग मील ( 44391162 वर्ग किमी )
2 . अफ़्रीका — 11677239 वर्ग मील ( 30244049 वर्ग किमी )
3 . उत्तरी अमरीका — 9361791 वर्ग मील ( 24247039 वर्ग किमी )
4 . दक्षिणी अमरीका — 6880706 वर्ग मील ( 17821029 वर्ग किमी )
5 . अंटार्कटिका — 5500000 वर्ग मील के बारे में ( 14245000 वर्ग किमी )
6 . यूरोप — 3997929 वर्ग मील ( 10354636 वर्ग किमी )
7 . ऑस्ट्रेलिया — 2967909 वर्ग मील ( 7686884 वर्ग किमी )

महाद्वीपों में सबसे बड़ा जनसंख्या के आधार पर–
1 . एशिया — 4.001.623.990 ( अरब से अधिक 4 )
2 . अफ़्रीका — 934.499.752
3 . यूरोप — 729.871.042 ( सहित सभी रूस )
4 . उत्तरी अमरीका — 522.807.432
5 . दक्षिणी अमरीका — 379.919.602
6 . ऑस्ट्रेलिया — 20.434.176
7 . अंटार्कटिका — कोई स्थायी निवासी नही , लेकिन 4000 शोधकर्ता और सहायक कर्मी गर्मियों में और 1000 की सर्दियों में यहां रहते है . साथ ही , 15 लाख से अधिक लोग हैं जो महाद्वीप पर नहीं रहते .ये लोग द्वीप ओशियानिया के देशों में रहते हैं ।

No comments:

Post a Comment

You might also like:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

B